Blog
हार्ट फुलनेस ध्यान शिविर का तीन दिवसीय आयोजन
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान एवं संपादक AK 47 NEWS
पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में थाना भैरूंदा(नसरूल्लागंज) अंतर्गत आज दिनांक 2/01/25 को किसान संगोष्ठी भवन में ध्यान शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मदन लाल रघुवंशी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) *दीपक कपूर SHO महोदय, पुलिस स्टाफ एवं शासकीय कर्मचारी उपस्थित रहे शिविर का मुख्य उद्देश्य शासकीय कर्मचारियों पर काम के बोझ से बढ़ते तनाव के कारण जीवन शैली में होने वाले परिवर्तन और उसके दुष्प्रभों से बचाव तथा कार्य कुशलता बढ़ाने के साथ साथ तनाव मुक्त आनंद युक्त जीवन जीने की कला सीखने के लिए हार्टफुलनेस संस्था नसरुल्लागंज (भैरुंदा) के सहयोग से राजस्व विभाग,पुलिस विभाग,पंचायत विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे