Blog

कायथा में हुई सडक दुर्घटना मामले में पीड़ित परिवार ने महिंद्रा कम्पनी पर लगाया आरोप,- कहा सुरक्षा मापदंड पर खरी नही उतरी एसयुवी, इसी के कारण हो गई 2 की मोत, 2 की हालत अत्यंत गंभीर

मामला कायथा में गत दिनों मक्सी के डॉ रवि पांडे परिवार के साथ रात में हुई सडक दुर्घटना का

राहुल केरवाल | कलम मेरी पहचान

मक्सी – कायथा में गत 8 दिसम्बर की रात्रि में हुए कार एक्सीडेंट मामले पीड़ित परिवार के भाजपा नेता और पूर्व भाजपा जिला महामंत्री डॉ रवि पांडे निवासी मक्सी ने इंदौर में प्रेसवार्ता कार महिंद्रा कम्पनी पर आरोप लगाया और कहा की कम्पनी ने जो सुरक्षा फीचर एसयूवी गाडी देते समय हमें बताये गये उन सुरक्षा फीचर ने एक्सीडेंट के दोरान काम ही नही किया। जेसे ड्राइवर के आलावा अन्य कोई एयर बेग के बलून नही खुले और इंजन भी खुल कर करीब 300 फिट दूर चला गया। जिसका नतीजा ये निकला की कायथा में हुए एक्सीडेंट में मेरे दामाद दूरदर्शन के एंकर नितीश भारद्वाज, मेरे साले के लडके अटल की मोके पर मोत हो गई और मेरा बेटा मयंक पांडे, और मेरी बेटी वागीशा पांडे अत्यंत गंभीर हालत में बाम्बे हास्पिटल में भर्ती हे जिनका उपचार चल रहा हे। इस घटना में सीधी गलती कार निर्माता महिंद्रा कम्पनी की सामने आ रही हे जिसकी वजह से हादसे में दो लोगो की जान चली गई।

यह हे मामला- 14 दिसम्बर को मक्सी में भाजपा नेता डॉ रवि पांडे के परिवार में शादी समारोह था। उक्त शादी में सम्मिलित होने गाजियाबाद निवासी दामाद नितीश भारद्वाज अपनी पत्नी और पांडे परिवार की बेटी वागीशा पांडे के साथ मक्सी आ रहा थे। ट्रेन ने उन्हे नागदा स्टेशन पर उतरा। घर के दामाद को नागदा से लाने के लिए गत 8 दिसम्बर को मक्सी से डॉ रवि पांडे का बेटा मयंक पांडे, उनके साले का लड़का ग्राम टूकराना निवासी अटल शर्मा नागदा गये थे वापस आते समय मक्सी उज्जैन रोड पर कायथा में उनकी एसयुवी 700 सामने से आ रहे तेज स्पीड वाहन को बचाने में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमे मोके पर दामाद नितीश भरद्वाज और भतीजे अटल शर्मा की मोके पर मोत हो गई और बेटा मयंक और बेटी वागीशा गंभीर घायल हो गए, वहा पहुचे लोगो ने सीट बेल्ट और दरवाजे कटर से काटकर बहार निकाला।

गाड़ी में हम सुरक्षित रहे इसलिए खरीदी थी एसयुवी 700

डॉ पांडे ने कहा की मुझे फरवरी 2024 में एक गाड़ी खरीदनी थी, मेने गाड़ी तलाश करना शुरू किया, जिसमे मेरे सामने महिंद्रा कम्पनी की एसयुवी 700 गाडी को बेहतर सेफ्टी फिचर वाला वाहन बताया गया। मुझे बताया गया की इसमें सभी तरह के सुरक्षा उपकरण हे और सभी तरह की सुविधा से युक्त ये महिंद्रा कम्पनी की एसयुवी गाडी हे, इसमें एयर बेग हे, जो एक्सीडेंट के समय जान बचायेंगे, आगे बड़ा इंजन हे, गाडी की आगे से लम्बाई ज्यादा हे, व् अन्य सुविधा इस गाडी में हे इसी के चलते मेने गत फरवरी 2024 में इस उद्देश्य से एसयुवी गाडी खरीदी थी। ताकि भविष्य में अगर कोई घटना दुर्घटना हो तो उसमे बेठने वाले में या मेरे परिवार के लोग सुरक्षित रहें। लेकिन ऐसा कुछ नही निकला और सडक दुर्घटना में मेरे परिवार के 2 लोगो की मोत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हे।

नही खुले पुरे एयर बेग- इंजन का काफी दूर उछल जाना समझ से परे-

डॉ पांडे ने कहा की 8 दिसम्बर को कायथा में मेरी कार का एक्सीडेंट हुआ इसमें चार लोग सवार थे, मेरा बेटा मयंक गाड़ी चला रहा था, मेरे दामाद नितीश बगल में बेठे थे,पीछे बेटी वागीशा और भतीजा अटल बेठा था सभी ने एयर बेग लगा रखे थे, लेकिन एक्सीडेंट होने के बाद एयर बेग नही खुले अगर एयर बेग खुल जाते तो मेरे दामाद और भतीजे की मोत नही होती और न मेरी बेटी को मल्टीपल फ्रेक्चर होते, डॉ पांडे ने कहा की गाडी का इंजन भी घटनास्थल से 300 फिट दूर उछल गया, जो समझ से परे हे आज तक किसी एक्सीडेंट में ऐसा नही देखा की इंजन गाडी से निकल कर इतनी दूर गया हो। डॉ पांडे ने आरोप लगते हुए कहा की हो सकता हे की कम्पनी द्वारा इंजन ठीक से कसा नही हो इस वजह से कार अनियंत्रित हुई और दुर्घटना हो गई क्योकि सवाल ये हे की एक्सीडेंट के बाद इंजन 300 फिट दूर केसे गया।इस मामले में एक्सीडेंट के दोरान मोके पर पहुचे कायथा टीआई राम कुमार कोरी, एएसआई माधव सिंह भदोरिया, सीताराम देथालिया ने बताया की हम सुचना मिलते ही मोके पर पहुचे सभी को गाडी से सीट बेल्ट और दरवाजे काटकर बहार निकाला केवल ड्राइवर तरफ का ही एयर बेग खुला था बाकी नही खुले, गाड़ी का इंजन भी करीब 300 फिट दूर खेत में पड़ा था जो गाडी से उछल कर वहा पंहुचा

इनका कहना

राम कुमार कोरी टी आई थाना कायथा~घटना की सुचना पर हम पूरी टीम के साथ मोके पर पहुचे, बड़ी दुर्घटना थी सभी को सीट बेल्ट काटकर और कटर से दरवाजा काटकर निकाला घायलों को एम्बुलेंस से उज्जैन भेजे, गाडी का इंजन भी काफी दूर खेत में उछल गया।

आकाश अरोरा सेल्स जनरल मेनेजर महिंद्रा कम्पनी मोबाईल नम्बर ~कायथा में हुई सडक दुर्घटना काफी गंभीर हे, इसकी जानकारी सामने आई हे की गाडी के एयर बेग बलून नही खुले और इंजन भी गाडी से अलग उछल गया ऐसी जानकारी सामने आई इस मामले में महिंद्रा कम्पनी की टेक्निकल टीम द्वारा जाँच करवाई जाएगी –

गुड्डू पांडे प्रत्यक्षदर्शी~एक्सीडेंट की सुचना मिलने पर हम तुरंत मक्सी से कायथा पहुचे यहा सभी चारो लोग गाडी में फसे थे उनके सीट बेल्ट लगे थे, हमने सभी घायलों और मृतको को कटर वाले कायथा निवासी इमरान खान से कहकर सीट बेल्ट और दरवाजे कटर से काटकर निकाले ।

सुनील नानू पंड्या प्रत्यक्ष दर्शी~घटना के वक्त सबसे पहले डॉ रवि पांडे के साथ घटना स्थल पर पंहुचा। चारो गाडी में फसे हुए थे, निकालने के लिए हमने लोगो को वहा बुलाया,पहले प्रयास किया लेकिन गाडी काफी डेमेज थी। सभी के सीट बेल्ट लगे होने से सब फसे थे फिर हमने कटर से सीट बेल्ट ओर दरवाजे काटे और सभी को निकाला।

Kalam Meri Pehchan

दैनिक कलम मेरी पहचान हिंदी समाचार पत्र एवं KMP NEWS CHANNEL Cont. 7879945950, 62617 49043 Email - kalammeripehchan24@gmail.com Web : - kalammeripehchan.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button