Blog
किसानों का उपज अब नीलामी होगा भैरूंदा के पारदीपुरा में
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ एवं संपादक AK 47 NEWS भैरूंदा 9399172767
भैरूंदा के ग्राम राला पारदीपुरा में अतिक्रमण हटाने के बाद से ही वहां पर कृषि उपज मंडी नीलामी प्रारंभ की गई आपको बता दे की कृषि उपज मंडी भैरूंदा में पर्याप्त जगह नहीं होने से आए दिन नगर में ट्रैफिक की स्थिति बनती थी पर अब पारदीपुरा में दिनांक 27 नवंबर से
कृषि उपज मंडी द्वारा नीलामी शुरू कर दी गई है और बहुत जल्द कृषि उपज मंडी बनने का निर्माण भी कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा और जिसमें किसानों द्वारा अपनी उपज नई कृषि उपज मंडी पर लाया जाएगा और वहीं से नीलामी की जाएगी