मध्यप्रदेश

पोहरी बस स्टेण्ड शिवपुरी के व्यवस्थित संचालन हेतु बैठक आयोजित कर लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

हेमन्त व्यास कलम मेरी पहचान

शिवपुरी दिनांक 14.11.2024 को कलेक्टर जिला शिवपुरी, श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में जिला मुख्यालय स्थित अंतरराज्जीय बस स्टेण्ड के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति गायत्री शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी श्री उमेशचन्द्र कौरव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना कुशवाह, सीएमओ शिवपुरी श्री इशांक धाकड़, यातायात थाना प्रभारी श्री रणवीर यादव, जनप्रतिनिधि श्री हरवीर रघुवंशी, नगरपालिका का स्टाफ एवं बस ऑपरेटर उपस्थित हुए।

बस स्टेण्ड के संबंध में कलेक्टर शिवपुरी द्वारा एसडीएम शिवपुरी श्री कौरव से जांच कराई गई थी। जांच में उनके द्वारा दिये गये सुझावों पर चर्चा कर निम्नानुसार निर्णय लिये गये।

1. बस स्टेण्ड के पीछे वाले हिस्से की टर्नल बिल्डिंग की मरम्मत करायी जायेगी एवं बस स्टेण्डपर नगर पालिका का क्षेत्रीय कार्यालय संचालित किया जायेगा एवं बस स्टेण्ड की व्यवस्थाओंहेतु एक उपयंत्री को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा।

2. सभी यात्री बसें बस स्टेण्ड में निर्मित टर्मिनल के समक्ष ही खड़ी की जावेंगी और टर्मिनल केअंदर बने कक्ष से ही टिकिट बुकिंग की जावेगी।

3. मुख्य नगरपालिका अधिकारी बस स्टेण्ड पर पर्याप्त रोशनी हेतु हाईमास्ट लाईट लगवाना सुनिश्चित करेंगे।

4. बस स्टेण्ड के संचालन हेतु शासन नियमानुसार बस स्टेण्ड निगरानी समिति गठित करने संबंधी आवश्यक कार्यवाही की जावेगी जो बस स्टेण्ड के संचालन एवं संधारण हेतु कार्य करेगी।

5. बस स्टेण्ड में लम्बी अवधि से खड़ी कंडम/खराब बसों एवं अवैध अतिक्रमण को वहां से हटवाया जाकर परिसर को रिक्त कराया जायेगा।

6. बस स्टेण्ड निगरानी हेतु सीसीटीव्ही कैमरे लगवाये जायेंगे तथा सुरक्षाकर्मी नियुक्त कियेजायेंगे।

7. नगरपालिका द्वारा बस स्टेण्ड पर नियमित साफ-सफाई की जायेगी एवं लगभग 2000यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल हेतु आर.ओ. वाटर पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर प्यूरिफायर लगवाया जायेगा तथा परिसर में बनी हुई पानी की टंकियों तक पाईपलाईन द्वारा जल आपूर्ति की जावेगी।

8. मुख्य नगरपालिका अधिकारी, रैन बसेरे का मार्ग बताने हेतु संकेतक लगवाये जाएंगे।

9. बसें रूट वाईज खड़ी करवाई जायेंगी जैसे टर्मिनल नम्बर एक पर ग्वालियर की ओर जाने वाली बसें, दूसरे टर्मिनल पर गुना की ओर जाने वाली बते, तीसरे टर्मिनल पर झांसी की ओरजाने वाली बसें, और चौर्थ टर्मिनल पर पोहरी की ओर जाने वाली बसें।

10. बस स्टेण्ड पर पुलिस की नियमित गश्त एवं पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित किया जावेगा।

11. बसों में कार्यरत स्टाफ ड्रायवर, क्लिनर, हेल्पर आदि का पुलिस वैरीफिकेशन कराया जायेगा।उपरोक्त कार्यवाही संबंधित विभाग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, यातायात थाना प्रभारी/पुलिस विभाग द्वारा 15 दिवस में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करेंगे। तदाशय के निर्देश कलेक्टर महोदय द्वारा दिये गये। बस ऑपरेटरों द्वारा भी उपरोक्तानुसार व्यवस्था करने हेतु सहमति व्यक्त की गई है।

डिप्टी कलेक्टर/परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जिला-शिवपुरी

Kalam Meri Pehchan

दैनिक कलम मेरी पहचान हिंदी समाचार पत्र एवं KMP NEWS CHANNEL Cont. 7879945950, 62617 49043 Email - kalammeripehchan24@gmail.com Web : - kalammeripehchan.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button