यातायात एवं मार्ग व्यवस्था हेतु जागरूकता अभियान
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ 9399172767
दिनांक 18.10.2024 को पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा पोस्ट ऑफिस चौराहा – गंगा आश्रम -ट्रामा सेंटर, अस्पताल चौराहा तक PA सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट करते हुए यातायात व्यवस्था की गई एवं रोड पर अनावश्यक रूप से खड़े हुए वाहनों को हटवाया गया | उक्त सड़क पर जिला अस्पताल, प्राइवेट हॉस्पिटल ,क्लीनिक ,नर्सिंग होम ,पैथोलॉजी लैब एवं मेडिकल संचालित होते हैं, जिससे मरीजों की आवाजाही बनी रहती है।
अनावश्यक रूप से सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से यातायात बाधित होता है |प्रभारी यातायात द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल, क्लिनिक, नर्सिंग होम, मेडिकल, पैथोलॉजी लैब, बैंक के संचालकों/ प्रबंधकों से समन्वय कर समझाइश दी गई की आपके यहां आने वाले वाहनों को गार्ड के माध्यम से व्यवस्थित पार्किंग करवाएं | प्रभारी यातायात द्वारा रोड पर खड़े वाहन मालिकों से भी अपील की कि वाहनों को व्यवस्थित पार्किंग में खड़ा करें तथा यातायात को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस का सहयोग करें | मार्ग व्यवस्था के दौरान जो वाहन सड़क पर खड़े हुए पाए गए, उन पर चालानी कार्यवाही की गई, तथा जन सामान्य से एवं सभी प्राइवेट क्लीनिक, मेडिकल के संचालकों से अपील की कि यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने में यातायात पुलिस का सहयोग करें ,
यातायात पुलिस द्वारा यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ,इस कार्यवाही में यातायात थाने का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा|