Blog
अभिमन्यु अभियान के तहत बाल विवाह को रोकने हेतु दिलाई शपथ
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
9399172767
दिनांक 08.10.2024 को मैं भी हूं अभिमन्यु अभियान के तहत थाना कोतवाली स्टॉफ के द्वारा कृष्ण सेलिब्रेशन जागृति गरबा उत्सव में नशा, दहेज ,रूढ़िवादिता, अश्लीलता,आसंवेदनशीलता, लिंग भेद के बारे में जानकारी दी ग़ई तथा उपस्थित लोगों को बताया कि अगर कोई अपराध होते हुए देखे तो चुप नहीं बैठेंगे एक सजग नागरिक की तरह उसका विरोध करेंगे। ओर अभिमन्यु की तरह सभी बुराइयों का चक्रव्यूह तोड़ेंगे। वह बाल विवाह व सामाजिक बुराई के विरोध में शपथ दिलवाई गई।