नगर पत्रकार संघ की हुई बैठक जारी किये परिचय पत्र
के काशीनाथ भंडारी। कलम मेरी पहचान
खेतिया, नगर पत्रकार संघ खेतिया बड़वानी जिले का प्रतिष्ठित पत्रकार संघ है जिसकी स्थापना को 20 वर्ष से अधिक हो चुके हैं पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारों के हित में तथा सकारात्मक के साथ निरंतर अपनी गतिविधियों की जाती रही है।
नगर पत्रकार संघ के सचिव रविंद्र सोनीस ने बताया कि पत्रकार संघ की वार्षिक बैठक में सभी सदस्यों को परिचय पत्र जारी किए गए। संक्षिप्त कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ पत्रकार रियाज कापड़िया ने पदाधिकारी रविंद्र सोनीस को परिचय पत्र देते हुए वाहन पर स्टीकर लगाया, फिर सभी सदस्यों को परिचय पत्र व स्टीकर वितरित किए गए।
श्री रविंद्र सोनिस ने बताया कि नगर पत्रकार संघ में क्षेत्र के पत्रकार जुड़े हैं।संघ के अध्यक्ष राजेश नाहर के सफल नेतृत्व में पत्रकार संघठित होकर संघ के नियमित कार्य कर रहे है। जनवरी माह में संगठन का विस्तार करते हुए अन्य साथियों को भी शामिल किया जाएगा।इस दौरान नगर पत्रकार संघ के जितेन्द्र सनेर, जयेश पटेल, राजू गायकवाड़, अनिल चौधरी,आबिद शेख,महेश भावसार,हर्षल जैन,उपस्थित रहे