नाबालिक बालिका को रेहटी पुलिस ने किया दस्तयाब
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
9399172767
आरोपियों को किया गिरफ्तार, माननीय न्यायालय ने भेज़ जेल
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा गुम नाबालिक बालिका की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी निवासी कोसमी थाना रेहटी जिला सीहोर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 18/09/24 को उसकी नाबालिक लडकी उम्र 16 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रेहटी मे अपराध क्रमांक 453/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही- थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के के नेतृत्व में गठित टीम की गई । प्रकरण में विवेचना के दौरान नाबालिक बालिका को माना बुदनी पुल के पास से आरोपी मनीष अहिरवार एवं सह आरोपी सोहन धुर्वे के कब्जे से दस्तयाब किया गया मामले में धारा 137(2), 87, 64(2), 3(5) बीएनएस 5/6 पास्को एक्ट में आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायालय बुदनी पेश किया गया, माननीय न्यायालय ने आरोपियों जेल भेजा गया ।
आरोपी- 1 मनीष पिता स्व. राजू अहिरवार उम्र 19 साल
2 सोहन पिता राकेश धुर्वे उम्र 19 साल
निवासीगण वार्ड नं. 13 माना बुदनी थाना बुदनी
सराहनीय भूमिका– उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि नन्दराम अहिरवार, आर राहुल, मआर. मनीषा वर्मा, मआर संध्या की सराहनीय भूमिका रही ।