गणेश जी विसर्जन भेरुदा
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
9399172767
नसरुल्लागंज भेरूंदा में आज गणेश जी विसर्जन बड़ी धूमधाम से मनाया गया
नसरुल्लागंज के नंदगांव नदी पर गणेश जी विसर्जन की तैयारी की गई थी वहीं नदी किनारे एक बड़ा विसर्जन कुंड बनाया गया
जिसमें गणेश जी को विसर्जन किया गया वही नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर एवं नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे वही नसरुल्लागंज थाने का स्टाफ भी उपस्थित रहा वही नसरुल्लागंज थाना प्रभारी घनश्याम दांगी और उनके स्टाफ ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रखी थी
वही एस डी ओपी दीपक कपूर ने अपने हाथों से गणेश जी विसर्जन के लिए कीचड़ वाले रास्ते पर अपने हाथों से बजरी फैलाई।
आपको बता दें कि गणेश जी विसर्जन करने से पहले बारिश हो जाने के कारण विसर्जन स्थान तक जाने वाला रास्ते मैं कीचड़ मच गया था वहीं नगर परिषद द्वारा दो ट्राली बजरी बुलवाकर उस रोड को तत्काल सही कर बाया गया।