कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े बैटरी चोर
9399172767
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
₹1 लाख का मशरका बरामद
दिनांक 6/9/24 को फरियादी अब्बास अली निवासी अमर टॉकीज रोड सीहोर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट किया कि उसकी बस स्टैंड पर बैटरी की दुकान है जिसमें दिनांक 3 सितम्बर की रात को कोई अज्ञात चोर सात बैटरी चोरी कर ले गया है मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर एवम नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशन में नगर निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया दोराने विवेचना टीम द्वारा दुकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमें दो व्यक्तियों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर ऑटो मे बैटरियां ले जाते हुए दिखे जिनकी तलाश करने पर मुखबिर कि सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए सूचना कि तस्दीक करते हुए मोइन खान पिता मुबीन खान 28 साल निवासी पलटन एरिया लाल मस्जिद के पास सीहोर एवं इस्तकार पिता इरशाद उम्र 29 साल निवासी चंद्रशेखर आजाद मार्ग चकला मोहल्ला सीहोर ले रूप मे पहचान होने दोनों संदेहियो को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर उक्त दिनांक को मोइन द्वारा अपने साथी इस्तकार के साथ अपने ऑटो से बस स्टैंड स्थित बैटरी दुकान का ताला तोड़कर बैटरी चोरी करना बताया जिनके पास से पुलिस ने 7 बैटरी जो वाहनों मे उपयोग होती है को जप्त कर आरोपियों को न्यायालय पेश कर जिला जेल सीहोर में दाखिल किया।
सराहनीय भूमिका निरीक्षक गिरीश दुबे उप निरीक्षक मनोज मालवीय प्रधान आरक्षक पंकज यादव प्रधान प आरक्षक महेंद्र रैदास की रही। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक महेंद्र मेवाड़ा और आरक्षक चंद्रभान सेन की विशेष भूमिका रही।