Blog

प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक में कांस्य जीतने पर कपिल को दी बधाई

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ

9399172767

कांस्य पदक जीतकर कपिल ने दुनिया में किया है देश का नाम रोशन – प्रधानमंत्री श्री मोदी

  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने सीहोर के कपिल परमार को पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर दुनिया में देश का नाम रोशन करने पर फोन पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आपने सीहोर ही नहीं बल्कि देश का नाम पूरी दुनियां में रोशन कर दिया है। उन्होंने कहा कि कपिल की वजह से आज पूरी दुनिया भारत की जय जयकार कर रही है। उन्होंने कहा कि आपकी इस सफलता में आपके कोच का अविस्मरणीय योगदान है। एक कोच ही होता है जो किसी व्यक्ति की खूबियों और क्षमताओं को पहचान उन्हें बढ़ाने और मजबूत करने का काम करता है। प्रधानमंत्री  मोदी ने कपिल से बातचीत के दौरान कहा कि हमें और देश को उस समय बहुत गर्व होता है जब आप जैसे युवा देश के लिए मैडल लाते हैं और दुनिया में देश का नाम रोशन करते है। उन्होंने कहा कि कपिल हमारे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है।

  उल्लेखनीय है कि कपिल ने जूडों में देश को पहला पदक दिला कर इतिहास रच दिया। है। सीहोर जिले के मुरली गांव के निवासी कपिल परमार चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। साल 2009 में बिजली का करंट लगने के कारण कपिल की आंखों की 80 प्रतिशत रोशनी चली गई। पिता पहले टैक्सी ड्राइवर थे अब पशुपालन का कार्य करते हैं। कपिल ने विपरीत परिस्थितियों में जूडो खेलना प्रारंभ किया। कपिल अब तक 17 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कपिल अब तक 8 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं। कपिल ने अपने पहले पैरालम्पिक में ही काँस्य पदक और जूडो में देश का पहला पदक जीत कर पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया है। कपिल का मुकाबला ब्राजील के खिलाड़ी एलिल्टन डी ओलीवेरिया के मध्य काँस्य पदक के लिये खेला गया, जिसमें 10-0 से कपिल ने मुकाबला जीतकर काँस्य पदक हासिल किया।

अनीस खान

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खान मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ (कलम मेरी पहचान मीडिया ग्रुप) 9399172767

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button