डेंगू मलेरिया से बचने के लिए नगर परिषद हर दिन कर रही नए-नए उपाय
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
9399172767
लार्वा पाये जाने पर प्रशासन ने की ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही, 18000 से अधिक की वसूली
नसरुल्लागंज, शासन के आदेश अनुसार चलाया गया अभियान घर में रखो साफ पानी नगर से भगाओ डेंगू एवं मलेरिया बीमारी इसी के साथ शहर में बहुत तेजी से बढ़ रहा डेंगू मलेरिया जिससे लोगों को जान गवाना पढ़ रही है तो इस बीमारी को रोकथाम के लिए नगर परिषद के द्वारा हर दिन चलाया जा रहा अभियान जिसमें इस बीमारी के निपटान के लिए नए-नए तरीके अपनाय जा रहे हैं जैसे की खुले प्लाटों में पानी भरा होना पुराने टायरों में बारिश का पानी जमा होना घर के बाहर रखी पानी की टंकियां जिसमें लार्वा का पैदा होना इसी के साथ ऐसी बहुत सारी वस्तुएं देखी गई जिसमें पानी भरा होने के कारण लार्वा जन्म ले रहा है और मनुष्य को अपने जीवन में बहुत बड़ी बीमारी का सामना करना पड़ रहा है और कहीं पर तो मनुष्य को अपनी जान गवाना भी पड़ रही है इसी के साथ नगर परिषद हर दिन हर वार्ड में फागिंग मशीन के द्वारा धुआ करवाया जा रहा है और खुले प्लेटो मे लकड़ी के बुरादे से बनी ऑयल बोल को भी डलवाया जा रहा है और नाले एवं नालियों में गैंबोसिया मछली को भी डलवाया जा रहा है जिससे लार्वा नष्ट हो जाए ऐसे नगर परिषद भेरूंदा अनेक प्रयास कर रही है और एक विशेष अभियान भी चला रही है जिसमें लोगों को समझाया जा रहा है और ना समझने पर उनके ऊपर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है जैसे की आज
नगर भेरूंदा में पुराने टायर बालों के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई जिसमें किसी व्यापारी के पास टायरों में ज्यादा लारवा पाया गया उसे पर ₹5000 की चालानी कार्रवाई भी की गई और कहीं पर ₹2000 तो कहीं पर ₹1000 की चालानी कार्रवाई भी की गई उसी के साथ रोड पर अतिक्रमण करने वाले एवं कचरा फेंकने वाले व्यापारियों एवं फल फ्रूट सब्जी विक्रेता के ऊपर भी चालानी कार्रवाई की गई जिसमें अनेक दुकानदारों पर₹500 की चालानी कार्रवाई की गई इसी प्रकार से आज 28 रशीद काटी गई जिसमें नगर परिषद के द्वारा 18100 का चालान जमा करवाया गया और उसी के साथ उनको समझाया कि आप अतिक्रमण न करें और शहर में कचरा ना फैलाएं आज अभियान में उपस्थित रहे एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार सौरभ शर्मा , SDOP दीपक कपूर ,थाना प्रभारी घनश्याम दांगी , मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रफुल्ल गठरे , राजस्व प्रभारी मनोज पासी , स्वच्छता प्रभारी अशरफ खान ,वार्ड प्रभारी और वार्ड प्रभारी सहायक, एवं सफाई शाखा के वार्ड प्रभारी एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे