डेंगू मलेरिया से बचने के बताए गए उपाय
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
9399172767
नसरुल्लागंज नगर परिषद कार्यालय में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सुनील भल्लवी मलेरिया इंस्पेक्टर के द्वारा डेंगू भगाने एवं निपटान एवं लार्वा खत्म करने के उपाय बताए गए और किस तरीके से हमें डेंगू से बचना है और बीमारियों को दूर भगाना है जिसके अनेक उपाय बताए गए और नगर परिषद कार्यालय में यह भी बताया गया कि अपने नगर में दुकानों पर रखे पुराने टायर पुरानी टंकी मवेशियों को पानी पिलाने वाली टंकी खाली डिब्बे ऐसे अनेक सामग्री के नाम बताएं जिसमें लार्वा पाया जाता है और उसको निपटाने के कार्य भी बताए गए जिसमें बताया गया कि अपने नगर में जो नाले एवं नालियों में लार्वा पाया जाता है उसमें गैंबुसिया मछली डालें और लकड़ी के बुरादे से बनी ऑयल बॉल को भी डालें जिससे लार्वा को ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है जिससे लार्वा मच्छर की मौत हो जाती है
और हमें बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ता है और हमारा जीवन स्वस्थ रहता है और इसी के साथ अनुविभागीय अधिकारी महोदय जी द्वारा भी जानकारी दी गई और नगर परिषद अध्यक्ष महोदय ने भी अपनी वाणी से समझाया गया और आज नगर परिषद सी एम ओ साहब के द्वारा भी डेंगू भगाने के उपाय बताए गए और इसी के साथ इस पाठशाला में मुख्य रूप से उपस्थित रहे नगर परिषद अध्यक्ष महोदय मारुति जी शिशिर एवम ( एस डी एम)अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह जी रघुवंशी एवम नगर परिषद सी एम ओ साहब प्रफुल्ल गठरे जी और सभी वार्ड प्रभारी और सभी सफाई दरोगा के साथ उनकी पूरी टीम उपस्थित रही,