वाशिंग सेंटर पर की गई चालानी कार्रवाई
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
9399172767
नसरुल्लागंज, नगर परिषद द्वारा किया गया निरीक्षण जिसमें यह पाया गया कि भोपाल रोड पर अनेक स्थानों पर अवैध रूप से कार वॉशिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं जिनके द्वारा सड़क पर वाहनों को धोने का कार्य किया जाता है जिसमें दुर्घटना की संभावना बनी रहती है तथा शहर के मुख्य मार्ग पर वाशिंग सेंटर के द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है और सड़क पर चल रहे पैदल यात्रियों को भी परेशानी हो रही है इसी के साथ नगर परिषद सीएमओ साहब प्रफुल्ल गठरे जी के द्वारा एक टीम गठित की गई जिसके द्वारा वाशिंग सेंटर पर बोला गया हमला जिसमें वाशिंग सेंटर वालों को समझाया गया एवं उन पर की गई चलानी कारवाई इसी प्रकार अभिषेक कार डेकोर,कृष्णा कार्ड डेकोर यादव गैस वेल्डिंग राधे-राधे ऑटो पार्ट्स बालों पर इसी प्रकार तीन से चार दुकानों पर₹1000
की की गई चालानी कार्रवाई इसी प्रकार से नगर परिषद ने₹4000 की चालानी कार्रवाई की गई और बाकी वाशिंग सेंटर वालों को समझाइस दी गई कि आगे से आप अपनी व्यवस्था को ठीक करें अन्यथा आप पर भी चलानी कार्रवाई की जाएगी इसी के साथ इस टीम में उपस्थित रहे नगर परिषद सीएम साहब, थाना स्टाफ,वार्ड प्रभारी लक्ष्मी नारायण पवार वार्ड प्रभारी सचिन राठौर वार्ड प्रभारी वीरेंद्र यादव वार्ड प्रभारी मयूर तिवारी और सफाई दरोगा जय नारायण काचले अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे