नसरुल्लागंज के लाड़कुई मे रेत के डंपर से दो गायों की दर्दनाक मौत
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
9399172767
भैरुँदा कै सीहोर रोड पर ग्राम लाड़कुई मैं स्टेट बैंक के सामने रेत से भरे डंपर से दो गायों की दर्दनाक मौत आज रात करीब 11 12 के बीच एक तेज रफ्तार डंपर ने गाय को टक्कर मारी एवं काफी दूर तक घसीटा उसको देख ग्रामीणों ने डंपर रोककर स्टेट बैंक के सामने जाम लगा दिया जिसके कारण सैकड़ो डंपरों की रोड के साइड कतार लग गई ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन लाडकुई सीहोर रोड के ऊपर डेली गायों के एक्सीडेंट होते हैं रेत के डंपर चालक डंपर को ग्रामीण क्षेत्र में भी तेज रफ़्तार से चलते हैं एवं डंपर चालक दारू के नशे में वहन् चलाते हैं गाड़ी के ऊपर हेल्पर की व्यवस्था भी नहीं होती है
भेरूंदा क्षेत्र की लाडकुई ग्राम पंचायत पूरे क्षेत्र में सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है सूत्र यहां शासकीय जमीन भी बहुत हे इसके बावजूद भी शासन प्रशासन गायों की सुरक्षा के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं कर रहा है यहां एक गौशाला की बहुत ही आवश्यकता है वहीं ग्रामीण का आरोप हे की रोड के ऊपर ब्रेकर बनाया जाए एवं डंपरों के चालकों की जांच की जाए लाडकुई में गौशाला का निर्माण किया जाए एवं ग्रामीण क्षेत्र में वाहनों की गति सीमा निर्धारित की जाए ।