Blog
सिहोर के पार्षद पद एवं पंचायत के 36 पंच पद के उप निर्वाचन के लिए आब्जर्वर नियुक्त
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ 9399172767
- सीहोर के पार्षद पद एवं पंचायत के 36 पंच पद के उप निर्वाचन के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त
नियुक्त ऑब्जर्वर खरे ने निर्वाचन एवं नामांकन संबंधी जानकारी विस्तार से प्राप्त की
नगरीय निकाय एवं पंचायत के उप निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर सेवानिवृत आईएएस प्रदीप खरे ने कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसडीएम तन्मय वर्मा से भेंट की। ऑब्जर्वर खरे ने सीहोर में पार्षद पद एवं जिले में रिक्त पंच पद के निर्वाचन के लिए नामांकन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। ऑब्जर्वर प्रदीप खरे का मोबाइल नंबर 94250 85107 पर निर्वाचन संबंधी सूचनाओं के लिए संपर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि सीहोर नगर पालिका में पार्षद के एक रिक्त पद तथा जिले में पंच पद के रिक्त 36 पदों के लिए उप निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। ऑब्जर्वर खरे ने निर्वाचन एवं नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण भी किया।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के सम्बंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त,2024 को 10.30 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक, नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 29 अगस्त,2024 को 10.30 बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 31 अगस्त,2024 को दोपहर 03 बजे तक, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 31 अगस्त,2024 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद, मतदान 11 सितम्बर,2024 को प्रात:07 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक ओर मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 13 सितम्बर,2024 को प्रात: 9 बजे से निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष-2024 निर्धारित कार्यक्रमानुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त,2024 को प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 29 अगस्त,2024 प्रात:10.30 बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 31 अगस्त को अपरान्ह 3.00 बजे तक, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 31 अगस्त,2024 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद, मतदान 11 सितम्बर को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा, मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना (केवल पंच पद के लिए) 11 सितम्बर,2024 को मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात, पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं पंच पद की विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 18 सितम्बर,2024 को प्रात: 10.30 बजे से, निर्धारित किया गया है।