आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
आशीष कचेर l कलम मेरी पहचान
शहडोल ।आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई । बीती रात तेज लपका गरज के साथ बारिश हुई और दो अलग-अलग स्थनो पर आकाशीय बिजली गिर गई,जिसमें एक 26 वर्षीय युवक एवं 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। गोहपारू थाना क्षेत्र के सकारिया गांव का रहने वाला एक 26 वर्षीय युवक बालेश्वर साहू आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और मौके पर ही युवक की मौत हो गई । थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने जानकारी देते हुए रविवार को बताया की बालेश्वर घर की छत पर टहल रहा था, और मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, तभी तेज लपका गरज के साथ रिमझिम बारिश शुरू हुई, तभी उसके घर के आंगन में आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में युवक आ गया और छत पर ही गिर गया ,तेज आवाज सुनने के बाद परिजन छत में दौड़े तो देखा युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था, इसके बाद युवक को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया है।वही दुसरी घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के कनवाही गांव में हुई है पुलिस के अनुसार 10 वर्षीय बालक राजकुमार खेत में मवेशी चार रहा था तभी खेत में आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से बालक की मौत हो गई , घटना के समय उसकी बहन भी मौके पर मौजूद थी मृतक की बहन को भी आकाशी बिजली का झटका लगा है मृतक की बहन को भी मामूली चोट पहुंची है ,घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
इनका कहना है थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानो पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई है। रविवार को दोनों शवो का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना जारी है।