Blog

कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, और किसान उसकी आत्मा- केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ

ग्रामों में चलाया जाएगा गरीबी मुक्त अभियान- केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने भैरूंदा में 111 करोड़ से अधिक के 34 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

सीहोर, 18 अगस्त,2024

   केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इछावर एवं भैरूंदा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही इछावर, लाड़कुई एवं भैरूंदा में आयोजित किसान तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। भैरूंदा में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने 111 करोड़ 97 लाख 85 हजार लागत के 34 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।



  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, और किसान उसकी आत्मा है। उन्होंने कहा कि किसान कल्याण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग निरंतर कार्य कर रहे हैं ताकि किसानों की तकदीर बदल सके। उन्होंने कहा कि ग्रामों में गरीबी मुक्त अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि में उत्पादन बढ़ाने के लिए नई किस्मों के बीज विकसित किए जा रहे हैं। उत्पादन बढ़ाना है और उत्पादन की लागत घटाना है। कृषि का विविधीकरण करना है। उन्होंनें कहा शहरों के साथ ही अब ग्रामों में भी स्ट्रीट वेंडर योजना चालू की जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए 02 करोड़ मकान और बनाए जाएंगे।



  उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए सीएम राईज स्कूलों एवं स्कूल बसें चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार निरंतर कार्य रही है। महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना भी चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने आवहन किया है कि 03 करोड़ लखपति दीदी बनाना है। इस अवसर पर उन्होंने बहनों से संवाद किया और लाड़ली बहनों से राखी भी बंधवाई।



  कार्यक्रम में राजस्व मंत्री  करण सिंह वर्मा, पूर्व सांसद  रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक  राजेंद्र सिंह राजपूत, मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला,   गुरु प्रसाद शर्मा,  रघुनाथ सिंह भाटी,  जिला भाजपा अध्यक्ष  रवि मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू अवध पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अनीस खान

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खान मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ (कलम मेरी पहचान मीडिया ग्रुप) 9399172767

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button