Blog

उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी जिला बैतूल मप्र ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया

कलम मेरी पहचान l दिनेश यादव

बेतुल। उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी जिला बैतूल मप्र ने प्रतिव्रशानुसार इस वर्ष भी सिविल आफिस के नीचे बड़ के पेड़ के पास वार्ड न 6 उत्कल घासी समाज स्थल में 15 अगस्त आजादी की 78 वी वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस तिरंगा झंडा ध्वजारोहण करके धूमधाम से तिरंगा झंडा फहराया गया और आजादी का जश्न मनाया गया। उत्कल घासी समाज के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ संस्थापक रंजीत डोंगरे पूर्व सचिव वरिष्ठ संस्थापक निराकार सागर एव समाज के अध्यक्ष अमित सिंदूर ने बताया कि विगत कई वर्षो से उत्कल घासी समाज के सदस्यों पदाधिकारीयो माताओं बहनों युवाओं बुजर्गो सदस्यो वार्ड वासियों के माध्यम से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस आजादी का पर्व मनाया गया इस वर्ष भी जिसमे श्री परमानंद सिंदूर समाज के वरिष्ठ अध्यक्ष के मुख्य अतिथि श्री पीताम सिंदूर वरिष्ठ उपाध्यक्ष की विशेष अतिथि में उनके कर कमलों से तिरंगा झंडा ध्वजारोहण करके तिरंगा फहराया गया । संस्थापक सदस्य रंजीत डोंगरे ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ये आजादी हमारे देश के वीर सपूतों जवानों क्रांतिकारियों महान योद्धाओं सेनानियो महापुरुषों के त्याग तपस्या बलिदानों से प्राप्त हुआ है

उनके चरणों में हम नमन करते है और आजादी के महत्व महापुरुषों वीर जवानों स्वतंत्रता सेनानी के बलिदानो को याद करते हुए देश का गौरव तिरंगा झंडा फहराया जाकर उसको तीन रंगों के इतिहास को सभी को बताते हुए सन 1947 में किस प्रकार आजादी मिली और लाल किले से पहली बार तिरंगा झंडा फहराया गया और भारत माता के जयघोष के नारे बुलंद हुए उसकी गाथा को कार्यक्रम उपस्थित लोगो को बताया गया ।इस अवसर पर समाज के श्री धनवंत सिंदूर वरिष्ठ सह सचिव श्री बिरांची महानंद सहसचिव , श्री चंद्रकांत सोनी कोषाध्यक्ष श्री लाबो डोंगरे ,श्री आत्मांराम डोंगरे उपाध्यक्ष ,विजय सिंदूर , सिवा माथनकर ,आनंद सिंदूर , महिला समाज कार्यकारी अध्यक्ष सयोगिता सागर , कामदेव सोनी अजय सिंदूर, आदि अन्य सामाजिक लोग एक वार्ड वासी महिला सदस्य एव सदस्यगण प्षाधिकारीगण बच्चे लोग मौजूद थे ।

Kalam Meri Pehchan

दैनिक कलम मेरी पहचान हिंदी समाचार पत्र एवं KMP NEWS CHANNEL Cont. 7879945950, 62617 49043 Email - kalammeripehchan24@gmail.com Web : - kalammeripehchan.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button