भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 5 किलोमीटर की रन फॉर तिरंगा यात्रा निकाली गई l
छिंदवाड़ा (कलम मेरी पहचान ब्यूरो जितेन्द्र वर्मा) कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा नगर निगम द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत 5 किलोमीटर की “रन फॉर तिरंगा” का आयोजन पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा में किया गया। “रन फॉर तिरंगा” को कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी श्री मनीष खत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
“रन फॉर तिरंगा” कार्यक्रम का नेतृत्व प्रसिध्द पर्वतारोही एवं “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान की ब्रांड एंबेसडर भावना डेहरिया द्वारा किया गया।
इस “रन फॉर तिरंगा” में कलेक्टर और एसपी के साथ ही डीएफओ श्री ईश्वर जरांडे, एडीएम श्री के.सी.बोपचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी.सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री सी.पी.राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडियों और विद्यार्थियों व गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।