Blog

कलेक्टर ने बुधनी तहसील कार्यालय और रेवेन्यू कोर्ट का किया औचक निरीक्षण

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ

दैनिक कलम मेरी पहचान

राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व संबंधी कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

बुधनी मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सीहोर,07 अगस्त,2024

      आमजन के सभी राजस्व संबंधी मामलों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने तथा राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर  प्रवीण सिंह ने बुधनी तहसील कार्यालय एवं रेवेन्यू कोर्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी काम समय सीमा में किए जाएं ताकि आमजन को पेरशान न होना पड़े। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  सिंह द्वारा राजस्व संबंधी कार्यवाहियों के अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया गया। 

 निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  सिंह ने तहसील कार्यालय एवं रेवेन्यू कोर्ट में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती संबंधी सभी कार्यवाही का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही कार्यालय की फाईलें तथा रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने अभिलेखों का बेहतर ढंग से संधारण करने के निर्देश दिए।  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  सिंह ने शामिल खसरा नंबर कि त्रुटि सुधार के संबंध में निर्देश दिए कि पटवारी फील्ड पर जाकर इन त्रुटियों को दूर करने का कार्य करें। उन्होंने पीएम किसान ईकेवाईसी के संबंध में अगले 15 दिन में शत् प्रतिशत ईकेवाईसी कराने के निर्देश दिए।     

   कलेक्टर  सिंह ने पटवारियों से चर्चा कर डुप्लीकेट खसरा, अनलिंक्ड खसरा नक्शा कि त्रुटियों को दूर करने में आ रही तकनीकी समस्या कि जानकारी ली, तथा निर्देशित किया कि इन त्रुटियो को राजस्व महा अभियान 2.0 के अंतर्गत शीघ्र दूर किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि नामांतरण, बंटवारा में आदेश पारित होने पर राजस्व प्रकरणों में आदेश दिनांक को ही आरसीएमएस में प्रकरण निराकृत कर अभिलेख अद्यतन पश्चात नस्तीबद्ध किया जाये। 

बुधनी के मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

 कलेक्टर  सिंह ने बुधनी में चल रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन एवं परिसर  का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि शासन के मापदंडों के अनुरूप निर्माण कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी के प्रमुख को कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने का प्रयास किया जाए। निरीक्षण के दौरान बुधनी एसडीएम  राधेश्याम बघेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

अनीस खान

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खान मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ (कलम मेरी पहचान मीडिया ग्रुप) 9399172767

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button