पति ने पत्नी को बीच बाजार मे की जान से मारने की कोशिश
शहडोल। (कलम मेरी पहचान) पति-पत्नी का विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की नाराज पति ने बीच बाजार में पत्नी को चाकू से घोप घोप कर गंभीर घायल कर दिया, घटना अमलाई थाना क्षेत्र के मंगली बाजार में शुक्रवार की देर शाम घटी है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया है। गंभीर घायल महिला का इलाज मेडिकल कालेज शहडोल में जारी है। बताया गया कि विवाद पुराना है
जिसको लेकर आज सब्जी लेने पहुंची महिला पर आरोपी पति ने हमला कर फरार हो गया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की देर शाम महिला अपने बच्चे को लेकर मंगली बाजार में सब्जी ले रही थी, तभी महिला का पति वहां पहुंचा और बच्चे को देखने के लिए पत्नी से मांगने लगा पर नाराज पत्नी ने आरोपी पति को बच्चा नहीं दिया जिससे आरोपी पति ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया, आरोपी ने महिला के पेट और सीने में चाकू से वार किया जिसके बाद महिला गंभीर घायल हो गई, घटना को देख लोग दौड़ पड़े और आरोपी को पकड़ने का प्रयास करने लगें तभी आरोपी को डर था कि लोग उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर देंगे जिसके तुरंत बाद आरोपी ने भीड़ देखते ही मौके से भाग गया।जानकारी के अनुसार अमलाई थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 28 साल की महिला का प्रेम विवाह जबलपुर के रहने वाले एक युवक से बीते साल हुआ था, कुछ दिनों तक पति-पत्नी एक साथ रहते थे लेकिन बीच में इनका विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद महिला अपने एक बच्चे के साथ अमलाई में रहने लगी और आरोपी पति जबलपुर चला गया, बीच-बीच में आकर आरोपी पति अपने बच्चे से मुलाकात करता था, शुक्रवार की शाम भी आरोपी जबलपुर से अमलाई पहुंचा और महिला का पता करते-करते वह मंगली बाजार पहुंच गया जहा महिला के पास बच्चा था आरोपी ने जब अपनी पत्नी से बच्चे को अपनी गोद में मांगा, तब पत्नी ने मना कर दिया जिससे आरोपी नाराज हो गया और अपने पास में रखे चाकू से महिला पर कई वार किए जिसके बाद महिला गंभीर घायल हो गई है । घटना देख स्थनीय लोग दौड़ पड़े और घायल महिला को अस्पताल पहुंचया ,महिला की हालत गंभीर है जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज शहडोल में चल रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।
इनका कहना है
थाना प्रभारी अमलाई जेपी शर्मा जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे जब तक घायल महिला को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचवा दिया था पति-पत्नी का पुराना विवाद है ,आरोपी अभी फरार है आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।