Blog
बुदनी पुलिस ने सट्टा पर्ची सहित 01 आरोपी से 4045 रूपये जप्त किये
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9399172767
घटना का विवरणः- आज दिनांक 03/08/2024 को बुधनी पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वार्ड नं. 06 बुदनी में चंदन के पुराने बंद कारखाना को चिन्हित कर आरोपी रूपसिंह पिता महेगिंया उम्र 74 साल निवासी वार्ड नंबर 01 बुदनी द्वारा सट्टा अंक लिखते पाये जाने से आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची व नगदी 4045 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में निरी. चैनसिंह रघुवंशी, प्रआऱ लोकेश रघुवंशी, आऱ. हर्षित मालवीय, आऱ. सोनू चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।