Blog

आपका फोन चल रहा बिलकुल धीरे ? बस कर लें ये सेटिंग्स, तुरंत दिखेगा असर

Tech News (Kalam Meri Pehchan)

Mobile Tips: स्मार्टफोन यूजर्स अक्सर इस बात से बहुत परेशान रहते हैं, कि थोड़ा समय बीत जाने के बाद उनका फोन ज्यादा ही स्लो काम करने लगता है. ऐसे में यहां हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

How to Increase Slow Phone Speed: अक्सर हम देखते हैं कि जैसे ही फोन पुराना होने लग जाता है तो धीरे-धीरे फोन की स्पीड भी स्लो हो जाती है. हालांकि इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. कभी पुराने सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट ना होने की वजह से ऐसा होता है तो कभी फोन के स्टोरेज फुल होने से ऐसा होता है.

स्लो फोन की स्पीड कैसे करें ठीक

यहां हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद आपका फोन तोजी से काम करना शुरू कर देगा. 

  • एक्स्ट्रा ऐप्स को करें अनइंस्टॉल: जब भी आप स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो उसमें आपको कुछ ऐप्स पहले से ही इंस्टॉल मिलते हैं. ऐसे में आपके फोन की स्पीड स्लो हो जाती है, जिनकी वजह से फोन की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है. इसके लिए जरूरी है कि ऐप एक्स्ट्रा ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें.
  • ऐप कैशे को डिलीट करना ना भूलें: कभी-कभार ऐसा होता है कि आपका फोन स्लो हो जाता है और चलते-चलते बंद हो जाता है. ऐसे में अपने फोन की स्पीड को बरकरार रखने के लिए नियमित एप कैशे को डिलीट करते रहें.
  • लेटेस्ट सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें: अगर आपका फोन स्लो चल रहा है तो इसके पीछे एक वजह सॉफ्टवेयर अपडेट ना होना भी हो सकती है. ऐसे में जब भी आपका फोन स्लो चल रहा हो, सबसे पहले चेक करें कि क्या कोई नया एंड्रॉइड अपडेट आया है और इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें.
  • फैक्ट्री रीसेट भी जरूरी:  अगर आपका स्मार्टफोन बहुत ही स्लो चल रहा है, तो इसके लिए फैक्ट्री रीसेट करना बेहद जरूरी हो जाता है. हालांकि, ये ध्यान रखें कि जब भी आप फैक्ट्री रीसेट करें, उससे पहले फोन का बैकअप जरूर ले लें. ऐसा करने के लिए Settings पर जाएं, फिर > Backup & Reset पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Factory Data Reset का ऑप्शन नजर आएगा. इसपर क्लिक करें और फिर Reset Phone पर जाकर Erase Everything पर क्लिक करें. 

Kalam Meri Pehchan

दैनिक कलम मेरी पहचान हिंदी समाचार पत्र एवं KMP NEWS CHANNEL Cont. 7879945950, 62617 49043 Email - kalammeripehchan24@gmail.com Web : - kalammeripehchan.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button