Blog

रास्ता खराब होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में हो रही समस्या, ग्रामवासी परेशान चंदा इकट्ठा कर गड्डे बूरवाने के लिए मजबूर

हंसराज कलावत। कलम मेरी पहचान

राघोगढ़ तहसील के ग्राम बड़ा आमल्या के वार्ड क्रमांक 14 के कलावत मोहल्ला के ग्रामवासी रास्ता खराब होने के कारण हो रहे परेशान जब बरसात का महीना आता है हर साल की यही समस्या होती है रास्ता खराब होने से ना कोई गाड़ी निकलती है ना बच्चे स्कूल ठीक से जा पाते हैं बच्चे जाते भी है तो कीचड़ में लिपटे हुए जाते हैं यदि किसी की तबीयत खराब हो जाए तो फोर व्हीलर वाहन बड़ी मशक्कत के साथ बाट क्रमांक 14 तक पहुंचता है शासन प्रशासन का भी इधर कोई ध्यान नहीं है

कई बार सरपंच सचिबको ग्रामबासीयो ने रोड की समस्या बतलाई लेकिन अभी तक कोई कार्य बाहीनहीं हुई परेशान होकर ग्रामीणों ने थोड़ा बहुत चंदा इकट्ठा कर कुछ गडों को ठीक करवाया है अभी भी बहुत सारे गड्ढे बाकी हैं जब तक सीसी रोड नहीं बनता तब तक यही समस्या रहेगी मुर्मीकरण होने के बाद भी रोड की समस्या नहीं मिटेगी अधिक बारिश होने के कारण मुरम बह जाती है और गड्ढे हो जाते हैं आगे शासन प्रशासन से वार्ड क्रमांक 14 के ग्राम वासियों की यही अपील है कि हमारे गांव में सीसी रोड जल्द से जल्द बने ताकि हमारे बच्चों की स्कूल जाने की समस्या हाल हो

Kalam Meri Pehchan

दैनिक कलम मेरी पहचान हिंदी समाचार पत्र एवं KMP NEWS CHANNEL Cont. 7879945950, 62617 49043 Email - kalammeripehchan24@gmail.com Web : - kalammeripehchan.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button