नसरुल्लागंज थाना पुलिस द्वारा नाबालिक को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9399172767
माता पिता द्वारा सगाई करने से नाराज होकर घर छोड़ कर चली गई थीं नाबालिक
घटनाक्रम – फरियादिया निवासी कन्नौद जिला देवास द्वारा अपनी नाबालिक लड़की उम्र करीबन 15 साल की बिना बताएं घर से चले जाने और किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट करने पर थाना भैरूंदा में अपराध धारा 137(2)BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस कार्यवाही –
सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा नाबालिक लङकी की तुरंत बरामदगी एवं त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भेरूंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में अपृहरता की तलाश हेतु टीम गठित की गयी। दौराने तलाश टीम द्वारा दिनांक 30/07/24 अपहर्ता को हुलिए के आधार पर औबेदुल्लागंज बस स्टैंड पर घूमते हुए दस्तयाब किया गया। पुलिस द्वारा अपहृता के कथन लिए गए जिसके द्वारा अपनी सगाई करने से नाराज होकर बिना बताए घर से अपने नाना नानी के घर चले जाना एवं अपने स्वयं के साथ कोई भी घटना नहीं होना बताया। नाबालिक को सकुशल उसके माता- पिता के सुपुर्द किया गया।
सरहानीय भूमिका: उपनिरीक्षक कुसुम कली , प्रधान आरक्षक 283 धर्मेंद्र गुर्जर ,प्रआर0 176 दिनेश जाट