रेहटी पुलिस ने कार सहित, 207 लीटर देशी शराब जप्तआरोपी गिरफ्तार, कार जप्त
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9399172767
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले में अवैध शराब पकडने हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 207 लीटर शराब, कार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही – दिनांक 30/07/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एक टाटा की कार क्रमांक MP 04 CF 2767 में अबैध शराब परिवहन करते हुये चकल्दी रोड से गुजर रहा है कि सूचना पर चकल्दी तिराहे पर पुलिस द्वारा चैकिंग शुरू की, तभी एक टाटा मान्जा कार क्रं. MP 04 CF 2767 मालीबाँया तरफ से आयी। जिसे डिपर लाइट और टार्च लाइट देकर रोका गया। जिसमें एक व्यक्ति चालक की सीट पर बैठा मिला। जिससे उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम उदय सिंह पिता उत्तम सिहं राजपूत उम्र 37 साल निवासी ग्राम सोठिंया थाना भैरूंदा जिला सीहोर का होना बताया। कार की तलाशी लेने पर कार की डिग्गी खोला तो उसमें देशी शराब के कार्टून भरे हुए मिले जिनके सम्बंध में उदय सिंह से लायसेंस के बारे में पूछा तो उसने नहीं होना बताया। पूछने पर बताया कि वह अवैध रूप से बैचने के लिये ले जा रहा है। कार टाटा मान्जा क्रं. MP04CF 2767 की डिग्गी में से कुल 23 पेटी मात्रा 207 लीटर कीमती 88500/- रूपये की देशी शराब तथा कार MP04CF 2767 कीमती 100000/- रूपये की जप्त कर आरोपी उदय सिंह पिता उत्तम सिहं राजपूत उम्र 37 साल निवासी ग्राम सोठिंया को गिरफ्तार किया गया । आरोपी उदयसिंह से शराब लाने के स्त्रोतो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।
सराहनीय भूमिका– उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी सउनि भवानीशंकर सिंकरवार, प्रआर दीपक सेन, आर. सुबोधसिंह, आर. अकलेश शर्मा, आर. विजय यादव, आर. विकाश नागर, आर. जितेन्द्र गौर की सराहनीय भूमिका रही ।