सीहोर के थाना श्यामपुर के अंतर्गत परिवार के साथ गुना से भोपाल लौट रहे कॉलर की कार देर रात 02:15 बजे सुनसान हाइवे रोड पर हुई पंचर, डायल-112/100 स्टाफ ने सहायता कर गंतव्य के लिए रवाना किया
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9399172767
जिला सीहोर के थाना श्यामपुर के अंतर्गत हाइवे रोड पर परिवार के साथ गुना से भोपाल लौट रहे कॉलर की कार खराब हो गयी है ,पुलिस सहायता की आवश्यकता है उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 30-07-2024 को रात्रि 02:15 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सीहोर जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक मदन सिंह एवं पायलट युक्ती वर्मा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि परिवार के साथ गुना से भोपाल आ रहे कॉलर की कार हाइवे रोड पर हुई पंचर, आसपास कोई सहायता नहीं मिलने पर कॉलर ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी । डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर कॉलर की मदद कर टायर ओपन करवाया और एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर पंचर बनवाकर लेकर आए और कार मे फिट करवाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। कॉलर एवं उनके परिवार द्वारा डायल-112/100 सेवा की प्रशंसा एवं पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया।