विधायक ने किया 2 करोड़ के निर्माण कार्य का भूमिपूजन, किया पौधरोपण
के काशिनाथ भंडारी। कलम मेरी पहचान
खेतिया, सड़क व नाली निर्माण होने के साथ आवागमन के साथ स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा,, हमे अपने घरों के सामने एक पौधा लगाना ही चाहिए उक्त बात क्षेत्रीय विधायक श्याम बर्डे ने नगर परिषद खेतिया द्वारा मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत 2 करोड़ की लागत से नगर में स्वीकृत विभिन्न रोड एवं नाली निर्माण की शुरुआत के दौरान कही।निर्माण कार्य की शुरुआत वार्ड क्रमांक 15 वैताक वाडी में सीसी रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है जो जगन निकवाड़े के मकान से ब्रिजलाल सोमा के मकान तक निर्मित किया जाना है
भूमिपूजन पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम बर्डे एवं नगर परिषद के अध्यक्ष दशरथ निकुम, नप उपाध्यक्ष चेतन संचेती, जिला मंत्री सचिन चौहान, मंडल अध्यक्ष कमलेश राजपूत, पार्षद सूर्यकांत एसिकर ,देवा सोनीस, अंकलेश
अशीले, सचिन पटेल, पार्षद प्रति निधि प्रशांत बोरसे, राहुल चौधरी, पंडित नाना निकुम, श्याम हरसोला, कौशिक पटेल, विनोद बाबा जैन,हीरालाल संचेती, सांसद प्रतिनिधि गोविंद चौधरी, महामंत्री द्वय बालकृष्ण पाटील, अतुल निकुम सौ. सुवर्णजी जैन, रामचन्द्र सोनिस, सुनिल चौधरी, सुनिल सोनी, सुरेश चौहान, सागर निकुम, विजय चौधरी, मोंटु सोनिस चेतन संचेती सी एम ओ ईश्वर महाले, अशोक शर्मा उपयंत्री जयपाल जमरे,प्रदीप चौहान, अशोक शिंदे एवं अन्य कर्मचारी गण व वार्ड के नागरिकों कीउपस्थित में पंडित बालकृष्ण भंडारी ने पुजा अर्चना की
भूमि पूजन के पश्चात विधायक महोदय एवं सभी पार्षदों द्वारा वार्ड में एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण कर ट्रीगॉर्ड लगाए ।विधायक बर्डे वार्ड भृमण कर नागरिकों से चर्चा की व उन्हें पौधा रोपण हेतु प्रेरित किया।ज्ञात रहे कि नप खेतिया द्वारा एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत 10 हज़ार पौधे लगाए जाएंगे,पौधरोपण हेतु नागरिकों को निःशुल्क पौधे भी नगर पंचायत खेतिया द्वारा उपलब्ध कराए जा रहै है