सीहोर के कोतवाली क्षेत्र में परिवार के साथ भोपाल से उज्जैन लौट रहे कॉलर की कार देर रात 01 बजे हुई खराब, डायल-112/100 स्टाफ ने सहायता कर सुरक्षित स्थान पर रुकवाया
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9399172767
जिला सीहोर के थाना कोतवाली के अंतर्गत सेकड़ाखेड़ी और झागरिया के बीच हाइवे रोड पर कॉलर की कार खराब हो गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 18-07-2024 को रात्रि 01 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक तेजपाल वर्मा एवं पायलट प्रदीप गोस्वामी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि परिवार के साथ भोपाल से उज्जैन लौट रहे कॉलर आशीष सक्सेना की कार सेकड़ाखेड़ी और झागरिया के बीच हाइवे रोड पर खराब हो गयी थी, आसपास कोई सहायता नहीं मिलने पर कॉलर ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी । डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर कॉलर आशीष सक्सेना के परिवार को एफ.आर.व्ही वाहन से ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा और कार को टोचन करवाकर सुरक्षित जगह रखवाया।