मास्टर साहिबा स्कूल को ही घर बनाकर कुंभकरण की नींद सो रही
आशीष कचेर। कलम मेरी पहचान
शहडोल । जहां एक और कमिश्नर शिक्षा व्यवस्था के लिए लगातार ग्रामीण अंचलों में दौरा कर अच्छी शिक्षा का प्रयास कर रहे हैं वही एक ओर जिले में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है जहां क्लासरूम में बच्चों का स्कूल बैग बिखरे है , छात्र नदारद है , मास्टर साहिबा जमीन पर लेट कर खर्राटे भर रही है। मैडम के स्कूल में सोने का ग्रामीणों ने विडियो बनाकर सोसल साइट में वायरल कर दिया है ,जो अब सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
शिक्षा विभाग के पोल खोलती यह तस्वीर शहडोल जिले के अन्तिम छोर ब्यौहारी ब्लाक के अमहा खेरवा शासकीय प्राथमिक स्कूल का बताया जा रहा है। जिले के अन्तिम छोर ब्यौहारी ब्लाक के अमहा खेरवा शासकीय प्राथमिक पाठशाला से एक शिक्षिका का क्लासरूम में सोते हुए वीडियो सामने आया है। जिस समय शिक्षिका आराम कर रहा थी, उस दौरान क्लास में बच्चे नदारद रहे, जहां क्लासरूम में बच्चों का स्कूल बैगा बिखरे है , छात्र नदारद है , मास्टर साहिबा जमीन पर लेट कर खर्राटे भर रही है। मैडम के स्कूल में सोने का ग्रामीणों ने विडियो बनाकर सोसल साइट में वायरल कर दिया है ,ग्रामीणों द्वारा बनाया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में चर्चा का विषय बन गया।
वही इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया ,लेकिन इनसे संपर्क नहीं हो पाया,
वही जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मरपाची इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे है।