स्कूली वाहनों का चैकिग अभियानअनियमितता बरतने वाले 12 स्कूली वाहनों पर कार्यवाही
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान
सीहोर। दिनांक 12.07.2024 को पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार श्री ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा बिना परमिट ,बिना फिटनेस, बिना बीमा वाले स्कूली वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई | इस चालानी कार्रवाई के दौरान लगभग 35 से 40 स्कूली वाहनों को चेक किया गया
जिसमें 12 स्कूली वाहन ऐसे मिले जिनमें परमिट, फिटनेस ,बीमा संबंधी कमियां पाई गई एवं कुछ वाहन चालक अनधिकृत रूप से गैस किट लगाकर गैस से वाहन चलाते पाए गए जिन पर वैधानिक रूप से कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस द्वारा कुल 15 चालान बनाए जिनसे ₹22000/- समन शुल्क वसूला गया | समस्त स्कूली वाहन चालको / मालिकों को आगे से यातायात नियमों का पालन कर एवं पूर्ण दस्तावेजों के साथ वाहन संचालन करने की हिदायत दी
यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न कर बिना परमिट ,बिना फिटनेस , बिना बीमा एवं वाहन में हस्तक्षेप करने वाले स्कूली वाहनों को चेक करने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी , इस चालानी कार्रवाई में यातायात थाने का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा|