अहमदपुर पुलिस
नसरूल्लागंज से पत्रकार अनीस खान M.P. ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान 939917276
दिनांक- 29.05.2024
अहमदपुर पुलिस ने कॉन्बिंग ग़स्त कर 06 वारंटियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तारसुदा वारन्टीयो को किया न्यायालय पेश
वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों पर स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों के विरुद्ध कार्यवाही करते अहमदपुर पुलिस स्टाफ के द्वारा मुखबिर तत्र सक्रिय कर दिनांक 29.05.2024 को कम्बिंग गश्त कर 06 वारंटियों को विधिवत गिरफ़्तार किया गया वारन्टीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के नेतृत्व में दो टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरिके से दिनांक 29.05.2024 को रात्रि मे काम्बिंग गश्त की गई । जिसमे थाना अहमपुर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले 03 स्थाई वारंटी 1. रघूवीर सिह मान सिह नि कुशलपुरा जिला सीहोर 2. महेश पिता घुङेलाल उर्फ रघुनाथ अहिरवार नि मगरदा । 3. कमल सिह पिता हेमसिह चन्देल नि सीलखेङा। एवं तीन गिरफ्तारी 1.लीलाकिशन पिता गोरेलाल निवासी ग्राम बरखेङा हसन । 2. गंगाराम पिता किशन लाल निवासी ग्राम बरखेङा हसन 3. संतोष पिता मदनलाल निवासी ग्राम बरखेङा हसन निवास पर दबिश दी गई एवम गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
सराहनीय योगदानः– उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले , सउनि सुरेन्द्र सिंह, सउनि नारायण सिंह मीणा, प्रआर. 597 राजेश मालवीय, आर. 247 वीरेन्द्र, आर. 783 दीपक, आर. 515 भगवान सिंह , म.आर. 251 प्रीती आर. 533 फरीद खान, आर. 737 सत्यनारायण आर. 402 वीवेक, आर. 81 राजाबाबू का सराहनीय काम रहा है ।