Blog
नसरुल्लागंज के आसपास नहीं थम रहा अवैध रेत का कारोबार रेत माफियाओ के हौसले बुलंद
नसरूल्लागंज से पत्रकार अनीस खान म.प्र. ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान 9399172767
जो दिखेगा वो छपेगा कलम मेरी पहचान
नसरुल्लागंज में नहीं थम रहा रेत का अवैध करोबार
नसरुल्लागंज से कुछ ही दूरी पर अवैध रेत का चल रहा है कारोबार दिनदहाड़े 24 घंटे चल रहा रेत का कारोबार दिन और रात 24 घंटे जेसीबी मशीन पोकलैंड मशीन और पनडुब्बी मशीन के द्वारा सभी के सामने खुलेआम रेत का कारोबार किया जा रहा है अवैध रेत का कारोबार रेत माफिया को क्या खुली छूट मिल चुकी है