Blog
थाना शाहगंज को मोटर सायकल सहित 58 लीटर शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता
नसरूल्लागंज से पत्रकार अनीस खान म.प्र. ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान 9399172767
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी व्दारा जिले मे अबैध शराब जुआ सट्टा की बारदातो मे अंकुश लगाने हेतु आरोपियो व शराब के तहत कार्यवाही के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना शाहंगज निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए 58 लीटर अवैध शराब सहित मोटर साईकल को जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
दिनांक 24/05/024 को चौकी बकतरा थाना शाहगंज पुलिस को विश्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सफेद रंग की बजाज विक्रांत मोटर साईकल क्रमांक MP-05- MP- 9106 पर झोलो मे भरकर काफी मात्रा मे अबैध शराब लेकर बाडी रोड़ तरफ से बकतरा तरफ आने वाला है सूचना की तस्दीक एवं मौके की कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान रेत टोल नाका पहुचा जहा मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार एक व्यक्ति सफेद रंग की बजाज विक्रांत मोटर साईकल क्रमांक MP-05- MP- 9106 की बाडी रोड़ तरफ से बकतरा तरफ आता दिखा जो पुलिस को देखकर अपनी मोटर साईकल को मोड़कर भागने लगा जिसको हमराही बल की मदद से घेराबंदी करके पकडा तथा नाम पता पुछने पर अपना नाम विवेक अहिरवार पिता परसराम अहिरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम गूजरखेडी थाना सोहागपुर जिला नर्मदापुरम ( होशंगाबाद) का रहना बताया, जिसके पास से एक सफेद रंग की बजाज विक्रांत मोटर साईकल क्रमांक MP-05- MP- 9106 कीमती करीबन 60000 रूपये पर पीछे साईड टंगे दो हरे रंग के झोले व पीठ पर टंगे पिट्ठू बैग को चैक करने पर उसमे कुल शराब की मात्रा 58.05 लीटर कुल कीमती 33000 रूपये जो कुल मशरूका 93000/- रूपये की जप्त किया । आरोपी के इस कृत्य पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर 58.05 लीटर अवैध शराब सहित मोटर साईकल जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक पंकज वाडेकर , सउनि करण सिंह परमार, का. प्र.आर.991 बबलेश चौहान , आर.241 दीपक चौहान व आर. 804 सौरभ ठाकुर, , आर. 781 रमेश दहीकर, आर.310 आकाश दुबे व आर. 387 मनोज झरबडे के द्वारा अवैध शराब व आरोपी को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया