Blog
अखण्ड राम नाम सप्ताह महायज्ञ 2024 ग्राम अमलडिहा में आयोजन दिनांक 29.04.24 से 06.05.24 तक
विगत कई वर्षों से अखण्ड राम नाम सप्ताह महायज्ञ का आयोजन ग्राम अमलडिहा किया जा रहा हैं उसी की भाती इस वर्ष भी 2024 में दिनांक 29.04.24 से 06.05.24 तक
अखण्ड राम नाम सप्ताह महायज्ञ 2024 का आयोजन किया गया हैं जिसमे समस्त ग्रामवाशी व अन्य व्यक्तियों द्वारा हर्षोल्लास से राम नाम की जपन कर ग्राम अमलडिहा को अयोध्या मय बना दिया गया हैं प्रतिदिन प्रातः सायं कालीन पूजन समस्त ग्राम वाशी अधिक से अधिक जनसंख्या में पूजन कर राम नाम सप्ताह महायज्ञ का पुण्य प्राप्त कर रहें हैं ।अखण्ड राम नाम की जपन से वातावरण राम राम की नाम से मधुर प्रतीत होते हुए अयोध्या मय राम नाम की रस हर वर्ष इसी तरह ग्राम अमलडिहा अखण्ड राम नाम सप्ताह महायज्ञ आयोजन होता रहें।