वार्ड नंबर 42 के पार्षद पर लगाए गंभीर आरोप आज सड़क बनती है कल टूट जाती है
संवाददाता । कलम मेरी पहचान
आगरा बोदला पुरानी आबादी ब्राह्मण बस्ती वार्ड 42 की सड़क शिवा की समस्या आधी सड़क पर गड्ढे वार्ड 42 के निवासी छात्र सभा महानगर अध्यक्ष बिट्टू पंडित आदि क्षेत्र के निवासी वार्ड 42 के पार्षद रवि कुमार विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल पर आरोप लगाया की पार्षद विधायक सिर्फ वोट मांगने के टाइम पर आए थे बाकी क्षेत्र और बाढ़ की समस्याओं को कभी देखने नहीं आए वार्ड 42 के पार्षद रवि कुमार को कई बार सूचनाओं हिंदी वार्ड 42 के लोगों ने एक भरोसे के साथ चुना था प्रभात के पार्षद किसी भी काम को आधार नहीं दिया चित्र वीडियो का आरोप यह भी है की बरसात के समय पर सड़कों की हालत खराब हो जाती हैं जिसके कारण योजना पड़ता है महिलाएं बच्चे बुजुर्ग बहन यात्रियों को इस समस्या को लेकर चित्र के लोग काफी परेशान है लगातार विधायक पार्षद पर आरोप लगा रहे हैं की वोट मांगने के समय पर लगातार आते हैं पर काम करने के समय पर नहीं वार्ड 42 पुरानी आबादी ब्राह्मण बस्ती बोदला आगरा आदि क्षेत्रवासी छात्र सभा महानगर अध्यक्ष बिट्टू पंडित शौर्य पंडित अनिल शर्मा अजीत शर्मा कन्हैया शर्मा भोलू पंडित विजय शर्मा आदि बड़ी 42 क्षेत्र निवासी गढ़ मौजूद रहे।