क्या होगा जब रिंकू सिंह का पैट कमिंस से होगा सामना? यहां देखें सबसे बड़ा घमासान
कलम मेरी पहचान
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के दूसरे दिन एक बड़ा घमासान देखने को मिल सकता है, जहां रिंकू सिंह और पैट कमिंस के टक्कर देखने को मिलेगी।
KKR vs SRH Live Streaming and Live Telecast Details: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के तीसरे मुकाबले में फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। पिछले सीजन अपने बल्ले की धार के गेंदबाजों की लाइन-लैंथ खराब करने वाले रिंकू सिंह मैदान पर उतरेंगे। उनके सामने वह गेंदबाज होगा, जिसने हाल ही में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को विश्वविजेता बनाया है। हालांकि क्रिकेट फैंस के लिए यह मुकाबला और भी रोमांचक तब हो जाएगा जब मैदान पर एक ही देश के दो सबसे खतरनाक गेंदबाज आमने सामने होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस जहां सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई कर रहे हैं तो मिचेल स्टार्क कोलकाता की गेंदबाजी आक्रमण के सबसे प्रमुख हथियार होंगे। कोलकाता की टीम धाकड़ ऑलराउंडर्स से सजी हुई है तो पैट कमिंस के आने से सनराइजर्स की गेंदबाज और ताकतवर हो गई है।
कब से खेला जाएगा KKR vs SRH का मुकाबला?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Kolkata Knight Riders vs Surisers Hyderabad) का मुकाबला 23 मार्च को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मैच से 30 मिनट पहले यानी 7 बजे टॉस होगा।
कैसे देखें KKR vs SRH की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Kolkata Knight Riders vs Surisers Hyderabad) मुकाबले को क्रिकेट फैंस भारत में जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में लाइव देख सकते हैं। इसके लिए यूजर को सिर्फ अपने प्ले स्टोर से जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा या वेबसाइट पर जाना होगा।
टीवी पर कैसे देखें KKR vs SRH का मुकाबला?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Kolkata Knight Riders vs Surisers Hyderabad) का मुकाबला लाइव देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर जाना होगा। आपको बता दें कि टीवी पर प्रसारण का अधिकार स्टार नेटवर्क्स के पास है।