उज्जैन से अनिल फिरोजिया और छिंदवाड़ा से विवेक ‘बंटी’ साहू, बीजेपी ने MP में इन 5 नामों का किया ऐलान
उज्जैन अरुण फुलेरिया – कलम मेरी पहचान
बीजेपी ने छिंदवाड़ा सीट से बंटी साहू, बालाघाट सीट से भारती पारधी, उज्जैन सीट से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लालवानी को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि बंटी साहू छिंदवाड़ा से कांग्रेस कैंडिटेट नकुलनाथ से चुनावी मुकाबला करेंगे. बंटी को इस सीट पर रिपीट किया गया है.
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 72 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इसके साथ ही पार्टी ने मध्य प्रदेश की शेष 5 सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं. दरअसल, भाजपा ने पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया था. पार्टी ने छिंदवाड़ा सीट से विवेक ‘बंटी’ साहू, बालाघाट सीट से भारती पारधी, उज्जैन सीट से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लालवानी को चुनावी मैदान में उतारा है.
बता दें कि विवेक ‘बंटी’ साहू छिंदवाड़ा से कांग्रेस कैंडिटेट नकुलनाथ से चुनावी मुकाबला करेंगे. बंटी को इस सीट पर रिपीट किया गया है. वहीं, इंदौर से शंकर लालवानी और उज्जैन से अनिल फिरोजिया पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है. जबकि बालाघाट से भारती पारधी को पहली बार टिकट मिला है. जबकि धार से सावित्री ठाकुर को दूसरी बार टिकट, इससे पहले वह 2014 में निर्वाचित हुई थीं.
बीजेपी ने उम्मीदवारों की जो दूसरी लिस्ट जारी की है उसमें महाराष्ट्र एवं कर्नाटक से 20-20, गुजरात से 7, हरियाणा एवं तेलंगाना से 6-6, मध्य प्रदेश से 5, दिल्ली, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश से 2-2, और त्रिपुरा, दादर एवं नगर हवेली से 1-1 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.