डॉ. मोहन यादव बने मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री
अरूण फुलेरिया । कलम मेरी पहचान
उज्जैन दक्षिण विधानसभा से विधायक मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। मोहन यादव मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर फाइनल मुहर लगने के बाद उनके नाम का ऐलान कर दिया गया है। मोहन यादव मध्यप्रदेश की उज्जैन जिले की उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं। जिन्हें मध्यप्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। मोहन यादव मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे हैं। 58 साल के मोहन यादव उज्जैन दक्षिण सीट से इस बार 12941 वोटों से चुनाव जीते हैं।जगदीश देवड़ा- राजेन्द्र शुक्ला को डिप्टी सीएम मध्यप्रदेश बनाया गया है और इसके साथ ही नरेन्द्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा इसका सस्पेंस मोहन यादव के नाम के ऐलान के साथ खत्म हो गया है। विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर सहमति बन गई है। इस अहम फैसले से पहले बीजेपी आलाकमान ने आज भोपाल में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी थी। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण के नाम शामिल हैं।