7 दिनों में नही हुआ बाबा गिरफ्तार तो पूरे मध्यप्रदेश में ओबीसी महासभा ओर समस्त बहुजन संग़ठन देंगे धरना
हेमन्त व्यास l दैनिक कलम मेरी पहचान विगत दिनों कोलारस लुकवासा चौकी अंतर्गत भाटी गाँव मे दिव्यांग छात्रा के साथ हुई बलात्कार की घटना को लेकर आज सैंकड़ो की सँख्या में ओबीसी महासभा के बैनरतले ज़िलाधीश महोदय ओर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया
बता दें कि लुकवासा के भाटी गाँव मे हनुमानजी के मंदिर पर पिछले कई वर्षों से संत का चोला पहनकर रह रहे रामकिशोर दास उर्फ ब्रजेश शर्मा ने दिव्यांग छात्रा के साथ कुकर्म किया ,ओर अपने झोला झंगर उठा कर निकल लिया जिसने समस्त बाबा के चेलों को झकझोर दिया जो बाबा पर अत्यंत विश्वास करते थे,जब इस कुकर्म के बारे में छात्रा के परिजनों को उसके गर्ववती होने का पता तो 17-7-2024 को लुकवासा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई ।।
वंही दूसरी घटना रन्नौद थाना की है जिसमे एक नवविवाहिता के साथ गाँव के ही रहने वाले सलमान पठान द्वारा बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया जिसमे गुस्साए लोगों ने आवेदन के माध्यम से अवगत कराया कि रन्नौद थाना पुलिस ने मामूली धाराओं में छेड़छाड़ का अपराध दर्ज किया गया, जिसमे संशोधन करके बलात्कार की धाराएं बढ़ाये जाने की मांग की गई ।
ओबीसी महासभा के ओर बहुजन संगठन के लोगों ने प्रशासन को 7 दिवस में आरोपियों को गिरफ्तार करने का समय देते हुए मांग रखी है, ओर गिरफ्तार न होने की दिशा में समस्त कलेक्ट्रेट पर धरना देने को मजबूर होंगे । ओर यह आंदोलन संपूर्ण मध्यप्रदेश में होगा जिसकी सम्पूर्ण जबाब देही शासन प्रशासन की होगी ।