Blog

हत्या के प्रयास के आरोपियों को गिरफ्तार करने में आष्टा थाना पुलिस को मिली सफलता

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9399172767

गत दिनों कसाईपुरा चौराहा पर एक ही समुदाय के दो पक्षों में झगड़ा हुआ था

पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य कई धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था

प्रकरण में कुल 9 आरोपियों में से तीन को घटना दिनांक को ही गिरफ्तार किया गया था जबकि बाकी फरार चल रहे थे

शेष 6 आरोपियों में से 5 आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया जबकि एक आरोपी अस्पताल में भर्ती होने से गिरफ्तार होना शेष

पुलिस अधीक्षक सीहोर  मयंक अवस्थी द्वारा इस आशय के निर्देश दिए कि गंभीर प्रवृत्ति के अपराधों में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की  जावे । इसी के तारतम्य मे थाना आष्टा पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर  गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही की गई।
       दिनांक 12-13 जुलाई की दरमियानी रात को थाना आष्टा अंतर्गत कसाईपुरा चौराहा पर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हुआ था  जिस पर फरियादी नासिर हुसैन पिता अफसर हुसैन उम्र से 30 साल निवासी कसाईपुरा चौराहा की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में नवीन अपराधी कानून भारतीय न्याय संहिता की धारा  296, 115,118, 109,351(3), 3(5) के तहत अपराध पंजीकृत विवेचना में लिया गया। जिसमें आरोपी रईस, आबिद  साकिर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था जबकि नूरु, रईस भट्टी, शमशेर,शाहिद, भय्यू एवं अमन गिरफ्तारी किया जाना शेष था। दिनांक 19.07.24 को शेष आरोपियों में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। जबकि एक अन्य आरोपी अमन की गिरफ्तारी होना अभिषेक है।

महत्वपूर्ण भूमिका: -निरीक्षक रविंद्र यादव, उनि दिनेश यादव, उप निरीक्षक अपर्णा भट्ट , सहायक उप निरीक्षक रमेश माझी,प्रधानारक्षक सुरेश परमार, आरक्षक विनोद परमार, आरक्षक रामबाबू प्रमाण, शिवराज गुलाब हरि भजन शशिकांत , धीरज मंडलोई आदि।

अनीस खान

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खान मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ (कलम मेरी पहचान मीडिया ग्रुप) 9399172767

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button