स्कूल में लड़कियां सुरक्षित नहीं
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो 9399172767
आपको बता दे की गोपालपुर के ग्राम सुकरवास के स्कूल में दिनदहाड़े एक लड़की के साथ छेड़छाड़ बा हाथ पकड़ने का मामला सामने आया
थाना – गोपालपुर
अपराध क्रमांक /धारा – अपराध क्रमांक 164/24 धारा 74,75,78 बीएनएस 7/8 पाक्सो एक्ट
घटना दिनांक ,समय, स्थान – 15.08.2024 के 11 बजे
घटना स्थल- शासकीय हाई स्कूल सुकरवास थाना गोपालपुर
कायमी दिनांक, समय – 16/08/24 के 16.33 बजे
नाम फरियादी – दिव्या विश्वकर्मा पिता दिनेश विश्वकर्मा थाना गोपालपुर जिला सीहोर
नाम आरोपी– विशाल राठौर पिता गोविंद राठौड़
घटना का विवरण – वक्त घटना आरोपी विशाल राठौर द्वारा नाबालिक फरियादिया का बुरी नीयत से पीछा करना व बुरी नीयत से क्लास के बाहर हाथ पकड़ लिया
विशाल राठौर के हौसले इतने बुलंद है की शिक्षा के मंदिर को अपनी प्रॉपर्टी समझकर जो दिल में आए वो कर रहा है ऐसे आवारा ओ पे पुलिस प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करना चाहिए ताकि कभी भी कोई भी शिक्षा के मंदिर को अपनी प्रॉपर्टी ना समझे