Blog
सूचना बरगी बान्ध गेट बढ़ाने के संबंध मे
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ 9399172767
आज 4/8/24 प्रात: 8 बजे बान्ध का लेवल 421.25m जोकि अपने निर्धारित स्तर से ऊपर हो गया है।बान्ध 88% भर गया है। मंडला का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है।
बान्ध मे 4523 घन मीटर/ सेकण्ड की आवक हो रही है । लेवल को नियन्त्रित करने हेतु
आज दोपहर 1.00 बजे,9 गेटो को बढाकर 13 किये जायेंगे ,औसत ऊंचाई 1.96m होगी, इससे 3176घन मीटर/ सेकण्ड पानी की निकासी होगी ।
नर्मदा के घाटों पर वर्तमान जलस्तर से *8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होगी *जल की आवक अनुसार गेटों की संख्या घटाई/बढ़ाई जायेगी।
जनसाधारण से घाटों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध है।
ए0के0सूरे
कार्यपालन यंत्री,बरगी बान्ध