Blog

सीहोर कोतवाली पुलिस ने दो चोरो को गिरफ्तार कर चोरी गया पिकअप वाहन व कृषि यन्त्र पंप6,50,0000 /-का मशरूका किया जप्त

नसरूल्लागंज से पत्रकार अनीस खान

मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान

    • घटना का संक्षिप्त विवरण :- थाना कोतवाली अन्तर्गत फरियादी फरियादी संतोष अग्रवाल पिता रतनलाल उम्र 35 साल ने दिनांक 14 /06/24 को रिपोर्ट किया कि मिडंका बड़नगर भारत पचलाना उज्जैन में रहता हूं ड्राइवर का काम करता हूं दिनांक 13/6/24 को दोपहर करीबन 1:00 बजे बोलोरो पिकअप क्रमांक एमपी 13 G B4823 में बडनगर से अमन वाला फैक्ट्री से ट्रैक्टर द्वारा खेती में दवाई छिटने वाले चार नग बड़े पंप जिसकी कीमत करीबन ₹200000 लोड कर सीहोर के लिए निकला था रात्रि करीबन 11:00 बजे सीहोर के मंत्री पेट्रोल पंप इंदौर नाका के सामने पहुंचकर अमन एग्रो के मालिक को फोन लगाया जिन्होंने बताया कि माल सुबह खाली करेंगे तो मैं लोडिंग वाहन को अमन एग्रो के सामने रोड पर खड़ी कर पास में बने माताजी के मंदिर में जाकर सो गया आज दिनांक 16/6/24 को सुबह का रिबन 6:00 बजे उठा तो देख मेरी लोडिंग पिक अप खड़े किए स्थान पर नहीं दिखी आसपास तलाश किया कोई पता नहीं चला मेरी गाड़ी की कीमत करीबन 4,50,000/-( साढ़े चार लाख )रुपए है कुल मसरूका करीबन 6,50,000/-(साढ़े छह लाख )रुपए है जो कोई अज्ञात चोर मेरी गाड़ी पिकअप बोलेरो को माल सहित चोरी कर ले गया है। फरियादी पिकअप चालक की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 427 /24 धारा 379 भादवी का पंजीबद कर विवेचना में लिया गया ।
      प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक महोदय मयंक अवस्थी एवं अतिरिक पुलिस अधीक्षक महोदय गीतेश गर्ग व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय निंरजन सिंह राजपूत के मार्गनिर्देशन मे चोरी करने बाले अज्ञात आरोपियों की तलाश, पतारसी के लिये टीम गठित की गयी थी। दौराने तलाश सीसी टीव्ही कैमरो की मदद एवं तकनीकी रूप से एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही अंकित कुमार पिता राम चरण पूरविया उम्र 19साल निवासी हरिजन मोहल्ला बेहरावल तहसील कालापीपल एवं पवन कोरिया पिता लाखन सिंह चौडिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम खेजडिया तहसील सुजालपुर जिला शाजापुर से पूछताछ करने पर उक्त दोनों आरोपी गण द्वारा इंदौर नाका सीहोर से पिकअप वाहन लोडिंग एवं दवाई छिटने वाले चार नग बड़े पंपचोरी करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:- प्रकरण में निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में कोतवाली टीम द्वारा आरोपीगणो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर चोरी की गयी पिकअप महिंद्रा एवं चार पंप बड़े दवा छिटने वाले कुल कीमती माल 6,50,000/-जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
      . आरोपी का नाम : – 1 पवन चोडिया पिता लखन सिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम खेजडिया थाना सुजालपुर जिला शाजापुर 2. अंकित कुमार पिता राम चरण पुरविया उम्र 19 साल निवासी हरिजन मोहल्ला वेरावल तहसील कालापीपल
      आरोपी पवन चोड़िया का आपराधिक रिकार्ड :-
      1)अप क्र 74/24 धारा :-25 आर्म्स एक्ट थाना अकोदिया जिला शाजापुर
      2)अप क्र 129/21 धारा 379ipc थाना अकोदिया जिला शाजापुर
      3)अप क्र 200/20 धारा 379ipc थाना शुजालपुर जिला शाजापुर
      4)अप क्र 142/24 धारा 379ipc थाना पार्वती जिला सीहोर
      5)अप क्र 427/24 धारा 379ipc थाना कोतवाली जिला सीहोर सराहानिय भूमिका :- उक्त चोरी का पर्दाफाश एंव आरोपी की गिरफतारी मे निम्नलिखित पुलिस अधीकारी एवं कर्मचारियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा। निरीक्षक गिरीश दुबे थाना प्रभारी कोतवाली उनि मनोज मालवीय प‌् आर महेंद्र मेवाड़ा प्र आर 182 महेंद्र कुमार , प्रधान आरक्षक सुनीलयादव आर.266 चंद्रभान सेन, आरक्षक विष्णु भगवान का महत्वपूर्ण योगदान रहा

अनीस खान

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खान मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ (कलम मेरी पहचान मीडिया ग्रुप) 9399172767

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button