सीहोर इछावर
नसरूल्लागंज से पत्रकार अनीस खान म.प्र.ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान 9399172767
वन परिक्षेत्र इछावर के नादान ब्रिजेश नगर बोरदी एवं खामखेडा , के जंगलों में वन माफियाओं का राज
सीहोर –इछावर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नादान, ब्रिजेश नगर , बोरदी, खामखेड़ा, के जंगलों में वन माफियाओं का राज
वन परिक्षेत्र इछावर के अंतर्गत आने वाले जंगलों में इन दिनों वन माफिया राज चल रहा है । जहां जंगलों से सागौन के पेड़ों की कटाई कर वन माफिया वाहनों से सागौन की सिल्लियां ले जाने की होड़ में लगे हैं ।
जिसके नतीजे में क्षेत्र के जंगलों का सफाया हो रहा है।
जंगलों की सुरक्षा के लिए तैनात कर्मचारी चारदीवारी में बैठे हैं और जंगल साफ होते जा रहे हैं ।
गुरूवार की दरमियानी रात में वन माफियाओं पीछा कर सुबह सुबह वन अमले के टीम ने इछावर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले जंगल नादान , बोरदी नाके पर कार्यवाही करते हुए
इछावर वन परिक्षेत्र नवनीत क्षा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने एक काले रंग की सेंट्रो वाहन क्रमांक एमपी 06, सी,ए, 1865 से सागौन की सिल्लियों से भरी सेंट्रो कार एवं एक मोटरसाइकिल को भी सागौन की सिल्लियां संहित जप्त किया है
नवागत प्रभारी रेंजर नवनीत झा द्वारा वन माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान में वन विभाग की टीम ने नादान के जंगलों में वन माफियाओ का पीछा करते करते हुए एक मोटरसाइकल एवं एक सेंट्रो कार को सागौन की सिल्लियां सहित जब्त करने में सफलता प्राप्त की।
लेकिन जब इछावर वन परिक्षेत्र अधिकारी नवीन क्षा से जंगलों में हो रही पेड़ों की कटाई के संबंध में जानकारी देने का बोला तो वन परिक्षेत्र अधिकारी केमरे से बचते नजर आये और कुछ भी बोलने से इंकार करते दिखाई दिए ।