Blog

सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा चोरी की वारदात का किया खुलासा

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ

9399172767

चोरी के अज्ञात आरोपीयों को तीन दिन में किया गिरफ्तार

घटना का विवरण– थाना सिद्दीकगंज पर दिनांक 05.09.2024 फरियादी अमन जाट पिता बलराम जाट उम्र 22 साल निवासी कस्बा खाचरोद ने रिपोर्ट लेख कि दिनांक 31.08.2024 के रात्रि करीबन 12.30 बजे मैं बाथरुम के लिये उठा और बाथरुम की तरफ गया उसी दौरान घर की छत पर किसी के चलने की आवाज आई जो आवाज सुनकर जैसे ही मैं छत पर गया तो छत पर से एक व्यक्ति नीचे कूदा और खेत की तरफ भाग गया । उक्त अज्ञात व्यक्ति मेरे घर घटना घटित करने के लिये आया था । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र.166/2024 धारा 331(2) बी.एन.एस.2023 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मामले मे धारा 305(ए), 62 बी.एन.एस. इजाफा की गई ।
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर फरियादी अमन जाट के घर चोरी की घटना घटित करने की नियत से आये आरोपीय़ों में से दो आरोपी 01. शाहरुख पिता युसुफ अली शाह उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड 04 आष्टा 02. शेहजादे पिता प्यारे खाँ उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड 15 आष्टा को दबिश देकर घेराबन्दी कर पकडा आरोपी शेहजादे खां से घटना में उपयोग किय़ा गया टाटा कम्पनी का लोडिंग वाहन क्र. एम.पी.37 एल.1816 जप्त किया जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है, आरोपीय़ों को जेएमएफसी कोर्ट आष्टा पेश किया गया जहां से आरोपी को जिला जेल सीहोर भेजा गया।

सराहनीय कार्य:- उक्त कार्य मे थाना प्रभारी सिद्दीकगंज गोपिन्द्र सिंह राजपूत, उनि. सूरज परिहार, सउनि. लोकेश नेवारे, आर. राकेश डावर, आर. सुरेन्द्र राणा , आर. राहुल चोहान की अहम भूमिका रही ।

अनीस खान

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खान मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ (कलम मेरी पहचान मीडिया ग्रुप) 9399172767

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button