सागौन की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को थाना कोतवाली पुलिस ने पिकअप वाहन के साथ पकड़ा कुल मसरूका ₹3 लाख का बरामद
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
9399172767
दिनांक 23.9.2024 को कोतवाली सीहोर पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक पीले तिरपाल की पिकअप वाहन में सागौन की गोल सिल्लिया इछावर तरफ से सीहोर कस्बा होते हुए श्यामपुर तरफ जा रही है मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग,एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी मनोज मालवीय के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए, उपरान्त सहायक उप निरीक्षक दिलीप मस्कोले के हमराह आरक्षक चंदू टिकारे,आरक्षक सुरेश मालवीय,आरक्षक कपिल के लुनिया चौराहा सीहोर रवाना किया थोड़ी देर इंतजार करने के बाद एक पिकअप वाहन पीले तिरपाल बंधी हुई लुनिया चौराहा तरफ आती हुई देखी जिसे सउनि दिलीप द्वारा पिकअप वाहन को रोका गया व नाम पता पूछने पर पिकअप वाहन चालक ने अपना नाम मुजम्मिल कुरेशी पिता वसीम कुरेशी उमर 26 साल निवासी मकान नंबर 9 गली नंबर 2 सुलतानिया रोड इस्लामपुर भोपाल व कंडक्टर सीट पर बैठे संदेही का नाम अनस खान पिता मोहम्मद अली उम्र 21 साल निवासी कस्बा सीहोर का होना बताया दोनों संदेही के समक्ष पिकअप वाहन की तलाशी ली गई जिसमें 25 गोल सिल्लियां सागौन की होना पाई गई उक्त सागौन की सिलियों के लाने ले जाने के वेध परमिट के बारे में दस्तावेज मांगे गए जो उक्त दोनों संदेही के पास कोई वेध दस्तावेज नहीं होना पाए जाने से मामला धारा 303(2) बीएनएस 5/16 मध्य प्रदेश वन उपज व्यापार विनिमय अधिनियम का पाया जाने पर उक्त दोनों संदेहों को विधिवत गिरफ्तार किया एवं पिकअप वाहन व 25 नग सागौन की सिल्लियां जप्त की गई अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी गणों से पूछताछ जारी है।
सराहनीय भूमिका उप निरीक्षक मनोज मालवीय,सहायक उप निरीक्षक दिलीप मशकोले, आरक्षक चंदू टिकारे, आरक्षक कपिल, आरक्षक सुरेश मालवीय की रही