सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जागरूकता
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9399172767
संपूर्ण प्रदेश में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, इसके पालन में पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश के आदेशनुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शगीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक 19-07-2024 को सीहोर में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया | संपूर्ण प्रदेश में हेलमेट न लगाकर चलने वाले वाहन चालकों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है जिसको दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा संपूर्ण शहर सीहोर में फ्लेक्स, बैनर के माध्यम से आमजन को हेलमेट लगाने के लिए प्रोत्साहित कर जागरूकता अभियान चलाया|
आंकड़ों के मुताबिक संपूर्ण प्रदेश में वर्ष 2023 में सड़क दुर्घटना में सिर में चोट लगने के कारण 5512 लोगों ने अपनी जान गवाई। यातायात पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप एवं शहर के मुख्य चौराहो पर फ्लेक्स ,बैनर लगाकर आमजन को जागरूक किया एवं लोगों से हेलमेट लगाकर दोपहिया वाहन चलाने की अपील की |यातायात पुलिस के इस जागरूकता अभियान में यातायात थाने का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा ।