शोभायात्रा निकाल कर धूमधाम से मनाई दुर्गादास राठौर की जयंती
▶ नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9399172767
भैरूंदा नगर में राठौर समाज के द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर राठोर समाज के द्वारा कालोता समाज धर्मशाला बस स्टेंड से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुईं स्वर्गमंगलम गार्डन पहुची जहा वीर दुर्गादास राठोर की फोटो चिन्ह पर फूलों की माला अर्पण कर नमन किया वा समाज के वरिष्ठ लोगो का स्वागत सम्मान भी किया गया। जयंती कार्यक्रम में राठौर समाज के लोगो, महिलाओं और बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान समाज के वरिष्ठ लोगो का सम्मान किया गया, वही अतिथियों के द्वारा वीर दुर्गादास के जीवन पर प्रकाश डालकर उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए युवाओं से आह्वान किया गया. जयंती समारोह में राठौर समाज के युवाओं ने नगर के मुख्य मार्गो से शोभा यात्रा निकाली जिसमे राठौर समाज के युवाओं ने नया बस स्टैंड
से वीरदुर्गादास राठौर जयंती पर समाज के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी इस दौरान समाज के युवाओं ओर बालिकाओं ने बैंड बाजे, डीजे की धुन पर जमकर डांस किया. सामाजिक कुरियों को मिटाने ओर बालिकाओं की शिक्षित करने का संकल्प लिया।
इन समिति द्वारा मनाई गई दुर्गादास राठौर जयंती
राठौर समाज समिति के अध्यक्ष जगदीश पटेल, उपध्यक्ष
मूकेश राठौर लाज, रमेश राठौर होटल, रविशंकर राठौर, भीम सिंह राठौर टेकेदार, सचिव, ओम राठौर, संतोष राठौर, बद्री प्रसाद राठौर, मुजेश पटेल, सुंदर लाल राठौर सिंचाई विभाग, गुड्डू राठौर, युवा समिति अध्यक्ष नरेन्द्र و पटेल, उपध्यक्ष राजा राठौर, बबलू राठौर निमोटा, सचिव, धूर्प राठौर, आनमोल राठौर, सह, सचिव
वीर शिलेगी राष्धीर
श्री वीर दुर्गादास जी राठौर दक्षत्रिय राठौर समाज मैरुंदा
राहुल राठौर, संतोष जी राठौर, सह, को सागर राठौर, सुनील राठौर, नीलकमल राठौर, मिधुन राठौर, विशेष सलाकार समिति, संतोष पटेल, दिनेश पटेल, राजेंद्र पटेल, गोलू राठौर, पवन राठौर, दिव्यांश राठौर पत्रकार, पवन पटेल, संदीप, दीपक, रामनिवास, अभिषेक, कमलेश, जितेन्द्र, दीपक, अरविंद, कपिल, पंकज, शुभम, गोलू, राज, नारायण, श्रीओम, अशोक, सतीश, मुकेश, भूरा, बबलू, विजय शिवम, राज पटेल, एव समस्त राठौर समाज भैरूंद।